काठमांडू नेपाल के महान लोकप्रिय सुपर स्टार दयाहांग राय करने जा रहे हैं नेपाल सिनेमा में बड़ा धमाका उनकी अगली फिल्म के साथ जो 2022 में आप सभी को देखने को मिलेगी।
जैसा कि आप सभी जानते है नेपाल के लोकप्रिय सुपरस्टार की बात आती है तो उसमें सबसे पहले नम्बर पर दयाहांग सर आते हैं जो हर साल अपने फिल्मी अंदाज से सभी के दिलो पर राज करते है, तो अब एक बार फिर आप सभी के दिलो पर राज करने आ रहे है नेपाल के सुपर स्टार दयाहांग राय,
अभी सोशल मीडिया रिपोर्ट से पता चला उनकी न्यू फ़िल्म आ रही है जिसका नाम कबड्डी 4 द फाइनल मैच हैं जो कबड्डी सीरीज का आखरी पार्ट हैं।
नेपाल सिनेमा पर काफी दिनों से कोई भी फ़िल्म नही आ रही थी
क्योंकि कोरोना की वजह से किसी भी फ़िल्म की शूटिंग नही हो पाई थी मगर अब खुसी की बात है बड़े इन्तेजार के बाद न्यू फ़िल्म आ रही है।
कबड्डी 4 द फाइनल मैच की बात करने तो ये इस फ़िल्म का आखरी पार्ट है इससे पहले इस मूवी के 3 पार्ट आ चुके है जो वर्ल्डवाइड सुपर हिट साबित हुई थी अब इस फ़िल्म का आखरी पार्ट भी धमाका करने आ रहा है बस थोड़े समय का और इन्तेजार हैं।
कबड्डी 4 फ़िल्म एक नेपाली ड्रामा पारिवारिक फ़िल्म हैं जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठ कर आराम से देख सकते है इस फ़िल्म की शूटिंग 2 सप्ताह पहले खत्म हो गई थी और आज इस फ़िल्म का टीजर लॉन्च हुआ था
टीज़र की शुरुआत में, दयाहांग अपने मोबाइल फोन को नदी में फेंक देते हैं, जिसमें बुद्धि तमांग और विजय बराल कहते हैं, "मेरी शादी आज से हो गई है, यार। इस बीच, मिरुना एक शिक्षक के रूप में शहर से आता है और सौगत मल्ला (बमकाजी) भी घोड़े पर सवार होकर प्रवेश कर चुका है। टीजर में शामिल कुछ डायलॉग दिलचस्प हैं।
रामबाबू गुरुंग द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'कबड्डी' की आखिरी सीरीज बताई जा रही है। इसलिए फिल्म का सब-टाइटल 'द फाइनल मैच' है।
इस फ़िल्म से जुड़ी हर ख़बर के लिए Filmydes को फॉलो करें और पाये हर ख़बर सिर्फ हिंदी में।

0 Comments