Kabaddi 4 - The Final Match 2022 Nepali Movie Box Office Prediction, Collection, Filmydes
काठमांडू नेपाल के सुपरस्टार दयाहंग राय की फ़िल्म कबड्डी 4 द फाइनल मैच सिनेमा पर रिलीज होने के लिए तैयार है इस फ़िल्म को रामबाबू गुरुंग ने डायरेक्ट किया है जो कि एक नेपाली फ़िल्म हैं
कबड्डी 4 द फाइनल मैच, कबड्डी सीरीज का आखरी पार्ट बताया जा रहा है इस फ़िल्म के टाइटल से ही पता चल रहा है कि ये इस सीरीज का आखिरी पार्ट होने वाला है जिसका नाम कबड्डी4 द फाइनल मैच हैं
अब तक कबड्डी सीरीज के सारे पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुए थे अब बारी है इस सीरीज के आखरी पार्ट की जो 2022 में देखने को मिलेगी।
कबड्डी 4 द फाइनल मैच फ़िल्म के बारे में बात करे तो ये फ़िल्म प्रतियोगिता पर आधारित बताई जा रही हैं जो एक पारिवारिक फ़िल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ भी देख सकते है
इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो इस फ़िल्म की मुख्य भूमिका में दयाहंग राय, मिरुणा मगर, सुगत मल्ला, गौमाया गुरुंग, बुधि तमांग, बीजाय बराल, आदि इस फ़िल्म में किरदार करते नज़र आएंगे।
यह फ़िल्म 6 मई 2022 को आपके नजदीकी सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी, दयाहंग राय सर के फैन्स को इस फ़िल्म का बहुत ज्यादा इन्तेजार हैं सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये फ़िल्म पहले दिन 80 लाख से 1 करोड़ 20 लाख तक कि कमाई कर सकती हैं।
आप सभी की क्या राय है क्या यह फ़िल्म हिट होगी या फ्लॉप आप सभी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और पेज को फॉलो कर ले।
#Filmydes
#kabaddi4 #kabaddi4thefinalmatch #कबड्डी4 #कबड्डी4दफाइनलमैच #dayahangrai #nepalifilm #nepalimovie #nepalimovie2022 #nepalifilm2022 #dayahangraimovie #rangilosansar

0 Comments