Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin गुम है किसी के प्यार में जानिए आज क्या होगा 3 OCT 2022
TV Serial Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
टीवी सीरियल का जादू आखिर किसपे नही चलत। खास कर की सास और बहू पर तो बहुत ज्यादा चलता है। आज हम, गुम है किसी के प्यार में, टीवी सीरियल में क्या होगा उसके बारे में बताने वाले हैं।
आज होगा बड़ा ट्वीस्ट
गुम है किसी के प्यार में आज के शो में होने जा रहा बड़ा ट्वीस्ट, एक तरफ सई को लेकर भवानी बड़ा फैसला सुनना जा रही हैं वही दूसरी तरफ सई विनायक का इलाज सुरु करने वाली है।
आगे होने वाला है बड़ा ट्विस्ट गुम है किसीके प्यार में, सीरियल में लगातार भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसमें विराट और सई बहुत कोशिस कर रहे हैं एक दूसरे को नजरअंदाज करने की मगर फिर भी उनके बीच प्यार खत्म नही हुआ है।
पिछले एपिसोड में आपने देखा
आपने गुम है किसी के प्यार में, के पिछले एपिसोड में देखा था, की सईं और भवानी का आमना सामना चल रहा है। जैसे ही भवानी सई को देखता है तो उसका पारा चढ़ जाता है। वही दूसरी तरफ विराट अपना इमोशन कंट्रोल किया हुआ है।
गम है किसी के प्यार में आज फिर से जमकर नोटंकी होने वाली है। इस बार भी विराट गुस्सा का गुंट पीकर रह जायेगा। वही दूसरी तरफ पाखी और सई विनायक का खयाल रखेगी। इस एपिसोड में जल्द ही शादी की सालगिरह मनाने की तैयारी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ