विदेशी कपल ने की गुजरात में हिन्दू रीति रिवाज से शादी भारतीय संस्कृति से हुए थे प्रभावित।
जर्मनी का दूल्हा और रूस की दुल्हन हिन्दू रीतिरिवाज से भारत मे लिए शादी के 7 फेरे।
खबर गुजरात की है जहाँ जर्मनी के एक सक्ष अपनी रूस की मित्र के साथ भारत आये उनको भारत की संस्कृति और सभ्यता काफी अच्छी लगी उनको यहाँ घर जैसा महसूस हुआ तो उन दोनों ने फैसला लिया कि शादी करेंगे तो भारत मे करेंगे पूरे हिन्दू रीति रिवाजों के साथ में।
इन दोनों की शादी काफी चर्चा में बन गयी हैं बीते रविवार को हिमतनगर के सरोडिया गांव में जब क्रिस मुलर और जूलिया उख्वाकातिना की शादी हो रही थी तो गांव के कई लोग वहां पहुंचे.
उन्होंने कहा, ''मुझे अपने देश में भी ऐसा महसूस नहीं होता जैसा भारत में होता है. भारत एक धार्मिक स्थान है. और मुझे यहां रहना पसंद है.''
इस विषय पर आपकी क्या राय हैं निचे कमेंट में जरूर बताएं और पेज को फॉलो करें।

0 Comments